इंडियन रेलवे: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगले महीने तक सभी ट्रेनों में कंबल, तकिया और चादरें मिलने लगेंगी l रेल मंत्रालय के मुताबिक, रोजाना करीब 7.5 लाख तकिया, चादर, कंबल आदि की जरूरत होती है l एसी कोच में यात्रा करने वाले लोगों को अब अपने साथ चादर ले जाने की जरुरत नहीं होगी। भारतीय रेलवे ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ट्रेनों में तकिया, चादर, कंबल की सुविधा देनी बंद कर दी थी। इतना ही नहीं एसी क्लास से पर्दे भी हटा दिए थे, लेकिन अब संक्रमण कम होने के बाद रेलवे यह सुविधा दोबारा से शुरू कर चुका है।

रेलवे जून माह से सभी ट्रेनों में कंबल, चादर और तकिया मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेलवे ने सभी जोनों को जल्द से जल्द यह सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मौजूदा समय में 529 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। जबकि कुल 1114 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से पहले प्रीमियम ट्रेनों के अलावा मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें मिलाकर 1700 जोड़ी से अधिक ट्रेनें चलती थीं। इन ट्रेनों में से 1114 जोड़ी ट्रेनों में तकिया, चादर, कंबल आदि की सुविधा उपलब्ध करानी है। मौजूदा समय 529 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा चालू हो चुकी है और बची हुई 585 ट्रेनों में यह सुविधा अगले माह उपलब्ध करा दी जाएगी।

इसके साथ ही, एसी क्लास में पर्दे भी दोबारा से लगाए जा रहे हैं। कुल 1308 जोड़ी ट्रेनों में पर्दे लगने हैं, जिनमें से 1225 जोड़ी ट्रेनों में लगाए जा चुके हैं और बची हुई 83 ट्रेनों भी जल्द पर्दे लगा दिए जांएगे। रेलवे मंत्रालय के अनुसार रोजाना करीब 7.5 लाख तकिया, चादर, कंबल आदि की जरूरत पड़ती है।