India

आईआरसीटीसी : आज रवाना होगी भगवान राम के जीवन से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए पहली ट्रेन 

आईआरसीटीसी : आईआरसीटीसी ने भगवान राम के जीवन से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए रामायण यात्रा योजना बनाई है। इसके तहत पहली ट्रेन रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक नवंबर से जनवरी के बीच मदुरै, पुणे, श्रीगंगानगर और अहमदाबाद से ट्रेनें क्रमश: 16, 25, 27 नवंबर, 2021 और 20 जनवरी, 2022 को रवाना होंगी। यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी।

वहीं, 25 नवंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली ट्रेन में 16 रात और 17 दिन का पैकेज मिलेगा। श्रीगंगानगर से शुरू होने के बाद ट्रेन बरनाला, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, आगरा किला, इटावा और कानपुर होते हुए अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम और कांचीपुरम जाएगी।

दक्षिण भारत के तीर्थ पर्यटन जरूरतों को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी मदुरै से बजट श्रेणी की ट्रेन चलाएगी, जिसमें स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन मदुरै से डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चेन्नई सेंट्रल, रेनिगुंटा और कडप्पा होते हुए हंपी, नासिक, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top