सफल परीक्षण: शुक्रवार (13 मई) सुबह भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने ह्यूमेन रेटेड सॉलिड रॉकेट बूस्टर HS200 का सफल परीक्षण किया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से इसे शुक्रवार सुबह 7:20 बजे दागा गया। इस रॉकेट को गगनयान कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है।
इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक, एचएस200 रॉकेट बूस्टर जीएलएसवी एमके 3 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के एस200 रॉकेट बूस्टर का ह्यूमन रेटेड वर्जन है।
इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक, एचएस200 रॉकेट बूस्टर जीएलएसवी एमके 3 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के एस200 रॉकेट बूस्टर का ह्यूमन रेटेड वर्जन है। प्रक्षेपण यान के पहले चरण के तहत यह परीक्षण किया गया, जो गगनयान कार्यक्रम का मील का पत्थर है। बता दें कि इस रॉकेट को गगनयान कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है।
