कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के सभी देशों से शांति व धैर्य के साथ बचाव के उपायों को लागू करने की अपील की है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को फिलहाल यात्रा स्थगित करने की सलाह दी और कहा कि पूरी तरह से यात्रा प्रतिबंध लागू करने से ओमीक्रोन का प्रसार नहीं रुकेगा।
संगठन ने कहा कि अत्यधिक-संक्रामक वेरिएंट Omicron दुनिया भर में फैल रहा है। कई देशों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त यात्रा दिशा निर्देश लागू करना शुरू कर दिया है। WHO चीफ टेड्रोस अधनम घेब्रेसस ने ब्रीफिंग में कहा, ‘हम सभी सदस्य देशों से बचाव के लिए समुचित कदम उठाने की अपील करते हैं।’
