जौहर यूनिवर्सिटी केस : हाल ही में जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, दरअसल, आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में इमारतों के कुछ हिस्से गिराए जाने की कार्रवाई की आशंका के बीच याचिका दायर की है l आजम खान ने कोर्ट में याचिका दायर कर ऐसी किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाने की गुहार लगाई है l
अब सुप्रीम कोर्ट हाल ही में जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान की अर्जी पर इस सप्ताह सुनवाई को तैयार हो गई है। इस अर्जी में उनकी जमानत की एक शर्त के तौर पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को गिराए जाने को शामिल करने को चुनौती दी गई है।
आजम खान की अर्जी में कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा तय की गई जमानत शर्तो के मुताबिक यूनिवर्सिटी कैम्पस की करीब 13 हेक्टेयर जमीन को जिला प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है, अब प्रशासन कैंपस की दो इमारतों को गिराने की तैयारी में है l कभी भी बुलडोजर कार्रवाई हो सकती हैl लिहाजा सुप्रीम कोर्ट जल्द इस मामले पर सुनवाई कर दखल दे l
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मंगलवार को आजम खान की ओर से पेश होकर सुप्रीम कोर्ट से मामले की अर्जेंट सुनवाई करने की गुहार लगाई। इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि वह इस मामले को इसी सप्ताह सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेगी।