बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब कंगना की ‘थलाइवी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। इस बात की जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रहीं कंगना ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है। उन्होंने अपना वजन 20 किलो वजन भी बढ़ाया था। इसके लिए उन्होंने जमकर खाना खाया था।