मौसम अपडेट: जानें मौसम का ताजा हाल, दिल्ली में आज भी छाए रहेंगे बादल, यूपी और बिहार के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम अपडेट: भारत में कई राज्यों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार चार दिनों से मौसम सुहाना है। वहीं यहां आज भी आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

यूपी, दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है, लेकिन अब मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश से मिली राहत खत्म होने वाली है।

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 28 मई तक 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं राज्य के 20 से अधिक जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर प्रदेश- मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, सीतापुर, बहराइच, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में आज बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार- बिहार में पिछले सप्ताह जमकर बारिश हुई थी और अब एक बार फिर 28 मई से 30 मई के बीच भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। सुपौल, मोतिहारी, अररिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा और दरभंगा के क्षेत्रों सहित बिहार के उत्तरी क्षेत्रों में सर्वाधिक बारिश होगी।