National

पीएम मोदी ने संसद में उठाया कोरोना का मुद्दा, जाने क्या कहा

संसद के मानसूत्र सत्र की शुरुआत हो चुकी है, आज इसका दूसरा दिन है, मंगलवार को संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी शामिल हुए। इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना मामले पर कांग्रेस राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि वो सब जानते हुए भी देश में का माहौल खराब करने में लगी है, जबकि सच्चाई ये है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, यही कारण है कि इसका हर जगह से पतन जा रहा है।

वहीं इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अगर पीएम मोदी कोरोना पर प्रेजेंटेशन देना चाहते हैं तो जरूर दें। विपक्ष को इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन प्रेजेंटेशन से पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए। सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना की स्थिति पर बात रखने की इजाजत मिलनी चाहिए। हर किसी को अपनी बात कहने का अवसर देना चाहिए। गौरतलब है कि पीएम मोदी आज देश में कोरोना के हालात पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इसकी जानकारी देंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top