ऐहार गांव का लाल इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में रहा अव्वल

ऐहार गांव का लाल इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में रहा अव्वल

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। शुक्रवार को सीबीएसई के इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने मे कुछ सर्वर की वजह से भले ही देर हो गयी हो लेकिन रिजल्ट आते ही सीबीएसई के युवाओं में जश्न का माहौल देखने को मिला। वही बताते चले कि लालगंज क्षेत्र के ऐहार गांव निवासी अनुराग शुक्ला ने एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में पढ़ाई कर 93.8% अंक प्राप्त कर क्षेत्र में अपना व साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया। वही बताते चले कि छात्र अनुराग शुक्ला क्षेत्र के प्रचलित आचार्य कीर्ति मनोहर शुक्ला के पुत्र हैं जिनके कार्य व नाम को आगे बढ़ाने के लिए सर्वाधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वही छात्र अनुराग शुक्ला ने बताया कि मेरे 93.8% पाने में सर्वप्रथम मेरे माता पिता व गुरुजनों का आश्रय है। अनुराग शुक्ला ने बताया कि इसी तरह मेहनत करके हम आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर गरीबो व असहाय की मदद करना है। अनुराग शुक्ला के इस अंक प्राप्त में गांव सहित क्षेत्र के लोगों का बधाई व आशीर्वाद देने में देर शाम तक संपर्क सूत्र व स्वयं मिलकर बधाई व आशीर्वाद देकर उज्वलभविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *