विधान परिषद चुनाव : विधान परिषद स्थानीय निकाय प्राधिकारी के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहले चरण की सीटों के नामांकन की अंतिम तिथि 19 मार्च थी, पर भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश सरकार द्वारा 19 मार्च को होली के उपलक्ष में घोषित किए गए सार्वजनिक अवकाश के चलते पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया की अवधि एक दिन बढ़ा दी है।
अब 29 स्थानी प्राधिकारी क्षेत्र की सीटों के लिए 21 मार्च यानी सोमवार तक नामांकन किया जा सकेगा। पहले नामांकन की अंतिम तिथि 19 मार्च तय की गई थी। नए कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च को होगी और 24 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बाकी छह सीटों गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया के लिए पहले से तय कार्यक्रम के तहत नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी होगी।
सभी 35 प्राधिकारी क्षेत्रों की 36 सीटों के लिए मतदान 9 अप्रैल को और 12 अप्रैल को मतगणना होगी। 16 अप्रैल से पहले यह चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव के लिए बुधवार को 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बुधवार को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में अधिकतर समाजवादी पार्टी के सदस्य रहे।
