मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरिहरपुर में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत सोमवार को हरिहरपुर में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शुभारम्भ हुआ । इसमें एक तरफ पोखरी का सुंदरीकरण कार्य प्रारम्भ हुआ तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान बंदना देवी प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संघ अध्यक्ष रघुनाथ पटेल ने पौधरोपण भी किया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत मिठौरा ग्राम प्रधान बंदना देवी एवं प्रधान संघ अध्यक्ष रघुनाथ पटेल और रोजगार सेवक प्रमोद कुमार तथा अन्य सदस्य श्याम बिहारी विक्रम, राजेश, दीनानाथ, रामधार , हरिंदर यादव ,मोती यादव, गोविंद साहनी, रामकिशोर, आदि उपस्थित रहे।
