India

महाराष्ट्र: मुंबई हवाई अड्डा संचालक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एयर इंडिया को दिया नोटिस, एयर इंडिया से अपनी जमीन खाली करने को कहा

महाराष्ट्र: मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डा संचालक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एयर इंडिया को एक नोटिस जारी की है। उन्होंने नोटिस के जरिए एयर इंडिया से अपनी जमीन खाली करने को कहा है। इसमें इनमें विमान कंपनी के कर्मचारियों की चार कॉलोनी भी शामिल हैं, जहां करीब 1,600 परिवार रहते हैं।

सूत्रों ने कहा कि एमआईएएल ने पिछले महीने एयर इंडिया को एक नोटिस जारी कर एयरलाइन से यह जमीन खाली करने को कहा था। एयर इंडिया दशकों से रियायती दरों पर मुंबई हवाई अड्डे के आसपास के लगभग 7,50,000 वर्ग मीटर क्षेत्र का उपयोग कर रही है। खबरों के मुताबिक, इस जमीन में चार आवासीय कॉलोनियों बनी हैं, जिसमें लगभग 1,600 परिवार रहते हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र में एयर इंडिया के कार्गो गोदाम, हैंगर और कार्यालय हैं।

1950 के दशक में महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र द्वारा संचालित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को भूमि पट्टे पर दी थी। उस समय केंद्र द्वारा संचालित एयर इंडिया को रियायती दरों पर भूमि का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। 2005 में मुंबई हवाई अड्डे के निजीकरण के बाद अडानी समूह के नेतृत्व वालाी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी इस जमीन की मालिक बन गयी थी।

अब इसी जमीन को लेकर एमआईएएल ने एयर इंडिया से जमीन खाली करने को कहा है। टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का संचालन संभाला था। केंद्र सरकार ने बोली के बाद पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन को टाटा समूह को बेच दिया।

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top