बबीता वर्मा
रायबरेलीः सीआरपीएफ का दीपावली मिलन समारोह गोल्डेन लान में संपन्न हुआ। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिजनों ने मुलाकात कर साथ कुछ पल बिताए और पुरानी यादों को ताजा किया।
पिछले तीन साल से सीआरपीएफ मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए सीआरपीएफ जवान साथियों से मिलते हैं और फिर दीपावली की खुशियां मनाते हैं। इस बार भी मिलन समारोहों हुआ, जिसमें जवानों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी तथा अनुभव साझा किए। किसी ने पोस्टिंग पर बात की तो किसी ने परिवार पर। इस तरह कुछ घंटे हंसी खुशी में बिताए गए। साथ ही अगले साल के लिए यादों को समेटा गया। सेल्फी ली गई तथा साथ में डिनर किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक सीआरपीएफ जवानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट अब्दुल रहीम, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, सिपाही बादल सिंह, सिपाही सत्यम सिंह, सिपाही कमलेश कुमार, सिपाही दीपक कुमार, सिपाही संदीप परिहार, सिपाही शैलेश कुमार, सिपाही वरुण सिंह, सिपाही अपूर्व पांडेय आदि मौजूद रहे।