एसजेएफआई : भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (एसजेएफआई) ने गुवाहाटी में वार्षिक आम बैठक में प्रतिष्ठित एसजेएफआई पदक महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को देने का फैसला लिया। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और रजत विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू को क्रमश: साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी चुना गया। टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया।
नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलिंपिक में एथलेटिक्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर जेवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता। यह उनका पहला ही ओलिंपिक है। इससे पहले वे पूल A के क्वालिफिकेशन में 86.65 मीटर थ्रो कर वे पहले नंबर पर रहे थे। उनका अब तक का बेस्ट थ्रो 88.07 मीटर है। नीरज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 बड़े टूर्नामेंट्स में मेडल जीत चुके हैं। वे 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स, गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स, 2017 में एशियन चैंपियनशिप, 2016 में साउथ एशियन गेम्स और 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
मीराबाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 2017 में हासिल की। उन्होंने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 49 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। मीराबाई ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। इस साल (2021) अप्रैल में हुए ताशकंद एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने स्नैच में 86 किग्रा का भार उठाने के बाद क्लीन एंड जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए 119 किलोग्राम का भार उठाया था। इससे पहले क्लीन एंड जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड 118 किग्रा का था।