सन्दीप मिश्रा
रायबरेली।जनपद में सडक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!आय दिन हो रहे सडक हादसों में कोई न कोई अपने अजीज को खो रहा है!एक ऐसा ही मामला सरेनी क्षेत्र में सामने आया है,जहां सडक हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है!जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मौरंग लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी।हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं पति बाल-बाल बच गया!हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सरेनी थाना क्षेत्र के मलके गांव निवासी दिनेश द्विवेदी अपनी 48 वर्षीय पत्नी पुष्पा को बाइक पर बैठाकर एम्स मुंशीगंज जा रहा थे।पुष्पा की तबीयत कई दिनों से खराब थी और जैसे ही लालगंज में दो सड़का के निकट पहुंचे कि तभी फतेहपुर से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दिनेश बाल-बाल बच गए!मृतका अपने पीछे एक बेटा आशुतोष द्विवेदी उर्फ गोरे को रोता बिलखता छोंड गई है!मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।बताते हैं कि ट्रक का नंबर नोट कर लिया गया है,जिसके आधार पर पुलिस उसकी धरपकड़ में जुट गई है।वहीं महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है!