ओमिक्रॉन: ओमिक्रॉन वैरिएंट और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। अब इसका संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। देश में बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगाना शुरू कर दी हैं। इसके बाद भी आम लोगों में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्म देखने का क्रेज बरकरार है। हाल ही में एक सर्वे में सामने आया कि ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे के बीच भी अगले एक महीने में करीब नौ करोड़ लोग सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखना ज्यादा पसंद करेंगे।
लोकल सर्कल्स के संस्थापक सचिन तापड़िया ने कहा कि अमेरिकी रिसर्च में सामने आया है कि बंद हॉल में ओमिक्रॉन वायरस के 3 से 5 गुना ज्यादा तेजी से फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में सिनेमा हॉल जैसी जगहें संक्रमण फैलने के लिए माकूल जगह साबित हो सकती हैं। सिनेमाघरों में यदि कोई संक्रमित व्यक्ति बैठा है तो वह आसानी से तीन-चार लोगों को ऑमिक्रॉन संक्रमण का शिकार बना सकता है।
तापड़िया ने कहा कि आज फिल्म देखने जाने वाले लोग भी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं। सिनेमा हाल तक लोग मास्क लगाकर आते हैं, लेकिन अंदर जाते ही वे चेहरे से मास्क उतार देते हैं। इससे भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।