महंगाई की मार: वाराणसी समेत आसपास के जिलों से रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज बीएचयू अस्पताल पहुंचते हैं। आज से काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी की फीस बढ़ गई। ओपीडी के लिए 20 रुपये की जगह 30 रुपये की पर्ची कटानी पड़ेगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी पंजीकरण फीस का रेट बढ़ा दिया गया है। सोमवार से ही नए शुल्क को लागू कर दिया गया है।
सोमवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों ने ओपीडी पंजीकरण फीस की वृद्धि पर नाराजगी जताई। कहा कि हर तरफ महंगाई की मार है। कहा कि मरीजों को कंधे पर उठाकर लोग सीढ़ियां चढ़ने को मजबूर हैं। जांच ढंग से नही होती है। विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए, उसके बाद ही पंजीकरण की फीस बढ़ाने पर फैसला लेना चाहिए।
पिछले हफ्ते ही से ओपीडी के लिए ऑनलाइन बुकिंग की बाध्यता खत्म की गई है। इसके बाद से ही अस्पताल प्रशासन ओपीडी की फीस बढ़ाने पर विचार कर रहा था।