बीजिंग में स्थित कई दूतों, चीनी नागरिकों और भारतीय प्रवासियों समेत 1,800 से अधिक लोगों ने दशहरा उत्सव मनाने के लिए यहां भारतीय दूतावास में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। यहां ‘इंडिया हाउस’ का विशाल मैदान उस समय शोरगुल वाले एक बाजार में तब्दील हो गया, जब भारतीय दूतों के परिवार और बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी विविध भारतीय कलाकृतियों, कालीनों और व्यंजनों की बिक्री के लिए दूतावास द्वारा लगाई गई 28 अस्थायी दुकानों में पहुंचे। दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि दशहरा मनाने के लिए आयोजित उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में 1,800 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। दशहरा इस साल 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
