घोषणा: धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भारत और पाकिस्तान के बीच 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत वीजा जारी किया गया है। पाकिस्तान ने घोषणा की कि 17 से 26 नवंबर तक चलने वाले गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने के लिए उसने 3 हजार भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया है। भारतीय तीर्थयात्री गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित विभिन्न गुरुद्वारों की यात्रा कर सकेंगे।
पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा कि भारत के लिए पाकिस्तान उच्चायोग बाबा गुरु नानक की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिख यात्रियों को लगभग 3,000 वीजा जारी किए। बयान में कहा गया कि भारत में पाकिस्तान उच्चायोग सिख धर्म के संस्थापक की 552वीं जयंती पर भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय को हार्दिक बधाई देता है। सिख यात्री ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान जा सकेंगे।