लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (PGET) का अनंतिम (tentative) कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा 6 सितम्बर 2021 से आफलाइन सम्पन्न करायी जाएगी । सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओ की तिथि एवं समय की जानकारी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर Post Graduate Admission में जाकर देख लें।
प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक विषय में आवेदन किया है ,और जारी कार्यक्रम में त्रुटिवश वे विषय एक साथ प्रवेश परीक्षा के लिए लगा दिए गये हैं, तो अभ्यर्थी दो दिन में इसकी जानकारी प्रवेश टीम को एडमिशन पेज पर दिए गये email ID पर उन विषयों के आवेदन पत्र की प्रतिलिपि के साथ भेज दें, जिससे कि प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में अपेक्षित बदलाव किया जा सके।
