उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का 21 अगस्त की देर रात निधन हो गया। 89 साल की उम्र में उन्होंने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली। बाबूजी कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 22 अगस्त सुबह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें रिसीव किया। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी कल्याण सिंह के लखनऊ स्थित आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करे श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वह जीवन भर जनकल्याण के लिए जिए। पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया। वो विश्वास का दूसरा नाम थे। उन्हें जो भी दायित्व मिला, चाहे संगठन में ही या सरकार के सबका जिम्मेदारी के साथ पालन किया। वो एक पुरुषार्थी थे। यही कामना है की प्रभुंकी आत्म को शांति प्रदान करें।’