रायबरेली: बछरांवा में बुधवार तड़के सुबह चार बजे के दरमियान तमनपुर गांव की सरहद पर चरागाह के पास पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई । दोनो की छह राउंड फायरिंग हुई । गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गए । मुठभेड़ में दो गोकशों को बाये पैर में गोली लगी, एवं चार गोकशों को पुलिस ने दबोच लिया । वही तीन गोकश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए । जिनकी तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं ।
बुधवार तड़के सुबह 4:00 बजे के दरमियान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तमनपुर गांव में चारागाह की जमीन के आस पास घेराबंदी कर दी । वहाँ मौजूद गोकशों को पुलिस की आहट मिल गई । उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की,जवाबी फायरिंग में दो गोकशों शमशाद निवासी हरचंदपुर व रिंकू निवासी बंथरा के बाये पैर में गोली लग गई । जिससे वह वही गिर गए ।
अन्य के हौसले पस्त हो गए ,पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भाग रहे चार गोकशों अकरम निवासी सब्जीमंडी कोतवाली सदर , जावेद अली निवासी मिल एरिया , सफीक निवासी मोहनगंज अमेठी , आजाद निवासी जायस को दबोच लिया । वही अंधेरे का फायदा उठाकर तीन गोकश मवेशियों से लदी पिकअप लेकर फरार हो गए। घायल दोनो गोकशों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । आरोपितों के पास से एक कार , दो तमंचे , नौ कारतूस बरामद किए गए हैं ।
थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है । जिसमें दो को पैर गोली लगी है । चार लोग पुलिस की गिरफ्त में है । तीन गोकश फरार हुए हैं । जिनकी तलाश की जा रही है ।