लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्तूबर को हिंसा के दौरान मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) कार्यक्रम शुरू हो गया है। तिकुनिया में श्रद्धांजलि सभा (अंतिम अरदास) के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। एसपी विजय ढुल के मुताबिक, कार्यक्रम में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये बाराबंकी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी और उन्नाव की पुलिस को भी बुलाया गया है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था को दो जोन व 6 सेक्टर में बांटा गया है। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी हिमांशु कुमार, सेनानायक, 28वीं वाहिनी पीएसी जनपद इटावा को बनाया गया है।
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रथम जोन में तीन सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर प्रभारी राजपत्रित अधिकारी बनाए गए हैं। जोन प्रथम के प्रभारी मनोज कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बाराबंकी को बनाया गया है। सेक्टर प्रथम में रघुवीर सिंह सीओ रामसनेही घाट बाराबंकी, सेक्टर द्वितीय में जगदीश लाल, सीओ आलापुर अंबेडकरनगर, सेक्टर तीन में राजराम चौधरी सीओ बल्दीराय, सुलतानपुर तैनात रहेंगे, जबकि कार्यक्रम के चारों ओर लगे पुलिस बल का नेतृत्व व निगरानी संजय राय अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद अंबेडकरनगर को सौंपी गई है।
द्वितीय जोन में सुरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ लखनऊ के निर्देशन में सेक्टर प्रथम के प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ रहेंगे। सेक्टर द्वितीय के प्रभारी अंजनी कुमार, सीओ बीघापुर, उन्नाव होंगे, जबकि सेक्टर तृतीय में शैलेंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी, लखनऊ तैनात रहेंगे। इन सभी केे निर्देशन में सभी पॉइंटों पर भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जबकि पार्किंग और लंगर शांति व्यवस्था के प्रभारी गुरमीत सिंह, सीओ गौरीगंज अमेठी रहेंगे।
