यूपी विधानसभा चुनाव: अगले साल 2022 की शुरूआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए तकनीकी संसाधनों का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिलों में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा कर चुनाव के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार आकलन भी किया जाएगा। 2022 विधान सभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के फाइनल ड्राफ्ट की तैयारी शुरू हो गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि अगले तीन दिनों के भीतर ई.आर.ओ.नेट पर हर जिले की वोटर लिस्ट में नये बने वोटरों, डुप्लीकेट, फर्जी, मृत वोटरों के काटे गये नामों आदि का पूरा विवरण अपडेट कर दिया जाए। डुप्लीकेट, फर्जी, मृत, स्थानांतरित वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने के बाद करीब 65 लाख वोटरों की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
वही पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि न सिर्फ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी कराया जाए।