Maharajganj

महराजगंज: जुलूस ए मोहम्मदी सोमवार की तैयारियां पूरी


जुलूस ए मोहम्मदी/ ईद ए मिलादुन्न्बी का कल होगा आयोजन
-पुलिस ने किये आयोजन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजाम
-आयोजकों को दी गई अनुशासन से जुलूस निकालने की जिम्मेदारी
-आयोजकों ने उठाई जिम्मेदारी वालंटियर्स को भी लगाया गया
-जुलूस के पूरे रूट पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा पुलिस फोर्स
-बड़ी संख्या में एलआइयू के लोगों की भी लगाई गई ड्यूटी
-जुलूस व आयोजन में सादे कपड़ों में भी तैनात रहेगा पुलिस फोर्स
-पुलिस युवा मित्र व वालंटियर्स को भी लगाया गया ड्यूटी पर
-ड्रोन कैमरों से आसमान से की जाएगी रूट व आयोजन की निगरानी
-ड्रोन कैमरों को आयोजन की निगरानी के लिये लगाया गया
-जुलूस मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों को फिट किया गया
-पूरे रूट पर जगह-जगह लगाई गई बैरीकेडिंग ताकि नियंत्रित रहे भीड़

महराजगंज। बारावफात के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी कल सोमवार को निकाला जाएगा।पुलिस ने जूलूस व आयोजन की सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैँ। पूरे जुलूस मार्ग को खुफिया कैमरों से लैस करने के साथ ही पूरे आयोजन के लिये पुलिस, पीएसी, क्यूआरटी को भी चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। सभी आयोजकों से संपर्क करके पुलिस ने जुलूस के आयोजन को शांतिपूर्वक व अनुशासित ढंग से निकालने की अपील की है। साथ ही अनुशासनहीनता एवं गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्ती करने के लिये भी पुलिस ने पूरी तैयारी की है।

पूरे रूट का निरीक्षण
जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन सोमवार को होना है लेकिन इसके लिये पुलिस व प्रशासन की टीमें बीते कई दिनों से पूरे रूट का निरीक्षण कर रही हैं। रविवार को भी पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ रूट का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप से चेक किया। पुलिस और प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी आयोजन की कमान थामे हुए हैं। पूरे रूट पर जगह-जगह भीड़ को नियंत्रित करने के लिये बैरीकेडिंग लगाई गई है।

निरंतर हो रहा संवाद
जुलूस-ए-मोहम्मदी के आयोजन को लेकर विगत कई दिनों से पुलिस की अलग-अलग टीमें शहरकाजी, धर्म गुरुओं व मौलवियों की तरफ से सभी आयोजकों से निरंतर संवाद करके आयोजन को लेकर सभी तरह की समस्याएं दूर करने में लगी हुई हैं ताकि आयोजन हर बार से बेहतर हो सके। गड़बडी फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कारवाई करने को भी तैयार है।

ड्रोन करेंगे निगरानी
जुलूस ए मोहम्म्दी के रूट पर ड्रोन कैमरों को आयोजन की निगरानी के लिये लगाया गया है। यह कैमरे आकाश से जमीन पर हो रही हर गतिविधि पर अपनी बारीक नजरें बनाए रखेगें। इसके साथ ही रूट पर सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया गया है।

सोशल मीडिया पर नजर
जुलूस-ए-मोहम्मदी आयोजन को लेकर जहां पुलिस एक तरफ रूट को सुरक्षित व दुरुस्त करने में लगी है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी पुलिस की सोशल मीडिया सेल नजर बनाए है। कोई भी भ्रामक सूचना सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म फेसबुक, वाट्सएप एवं ट्विटर पर फैलाने वालों पर त्वरित कारवाई होगी।

यह रहेगा फोर्स
जुलूस-ए-मोहम्मदी के लिये दो प्लाटून पीएसी, 10 निरीक्षक, 08 उप निरीक्षक, 81 हेडकांस्टेबल, 21 महिला कांस्टेबल, 5 फायर टेंडर लगाए गये हैं।

यह भी दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश
-सभी आयोजकों को अपने अपने जुलूस में पर्याप्त संख्या में वालंटियर्स को लगाना अनिवार्य है।
-जुलूस आयोजित करने की संस्था द्वारा किसी भी लोडर, छोटा हाथी को जुलूस में शामिल करने को प्रतिबंधित किया गया है, इसलिए आप सभी जुलूस में लोडर और छोटा हाथी लेकर डीजे के साथ शामिल न हों।
-बहुत बड़े और ज़्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्र लेकर जुलूस में न जाएँ।
-स्वस्थ समाज में स्वस्थ परंपरा को डालकर आदर्श व्यक्ति एवं आदर्श समाज का उदाहरण प्रस्तुत करें।
-जुलूस में कोई भी आपत्तिजनक ध्वज लेकर शामिल न हों।
-ध्वज में लोहे की राड एवं धातु की छड़ का प्रयोग न करें ताकि बिजली के तारों में छूने से कोई हादसा न हो, लकड़ी के डंडों में ध्वज लगाएं।
-पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी होगी, यदि कोई प्रतिकूल तथ्य मिलेगा तो सम्बंधित अंजुमन के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।

जुलूस-ए-मोहम्मदी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की तरफ से सभी आयोजकों से अपील की गई है कि पूरे आयोजन को बेहद अनुशासित एवं शांति पूर्वक ढंग से खुशी-खुशी मनाएं, किसी भी प्रकार के नियम व कानून का उल्लंघन न किया जाए। अगर कोई यह करता है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अनुशासन एवं सुव्यवस्था का उदाहरण प्रस्तुत करने की अपील की है ताकि पूरे प्रदेश में आपके जनपद एवं आयोजन का नाम आदर्श के रूप में लिया जाए ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top