दुबई एक्सपो के भारतीय पवेलियन में शनिवार यानी आज राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन किया जाएगा। राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की अगुवाई में राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए एक्सपो में भाग ले रहा है।
18 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त अर्चना सिंह ने कहा कि राजस्थान एक बेहतर निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। दुबई एक्सपो में निवेशकों को राजस्थान में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया जाएगा।