Realme GT 2 Pro: Realme ने पिछले महीने भारत में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। इस महीने Realme Narzo 50A Prime की भारत में लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। नए फोन को 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Realme GT 2 Pro को 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि यह लॉन्चिंग सिर्फ चीन में होगी। Realme ने कंफर्म कर दिया है कि Realme GT 2 Pro को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Realme GT 2 Pro कंपनी की पहला अल्ट्रा प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसका मुकाबला शाओमी के प्रीमियम स्मार्टफोन से होगा। भारतीय बाजार में इस फोन की लॉन्चिंग की कोई खबर नहीं है।
Realme GT 2 Pro को लेकर उम्मीद है कि लॉन्चिंग से पहले कंपनी इसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी दे। 9 दिसंबर को चीन में Moto Edge X30 की लॉन्चिंग भी होने वाली है। ऐसे में रियलमी के इस फोन का मुकाबला मोटोरोला के इस फोन से होगा। मोटोरोला का फोन भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।
इसके अलावा Realme C35 को लेकर भी लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। इस फोन की लॉन्चिंग भी इसी महीने होने वाली है। रियलमी सी35 को भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलेगी। फोन की कीमत 9,000 रुपये होगी।
