सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह जी से जगपुर में रोहिन की कटान को देखते हुए ठोकर का निर्माण,आई टी एम कॉलेज चेहरी के पीछे रोहिन नदी के बांध पर बोल्डर पिचिंग कार्य , केवलापुर खुर्द स्थित राजगढ़ माता मंदिर को बचाने के लिए बंधे के निर्माण,वनटांगिया हथियाहवा, बलुअहिया , जगपुर औरहवा ,व चेहरी के मेरुण्ड गावो में राहत सामग्री तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को उनके नुकसान हुए फसल का मुआवजा देने की मांग की।
