लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का दूसरे कार्यकाल का एक महीना पूरा हो चुका है। अपने दूसरे कार्यकाल में सीएम योगी पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। हर रोज माफिया- अपराधियों व अवैध निर्माण पर बुलडोजर सहित कार्रवाई हो रही है तो वहीं लापरवाह अधिकारियों पर भी एक के बाद एक सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है।
ताजा मामला आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह से जुड़ा है।शासन ने अक्तूबर 2021 से गैरहाजिर चल रहीं आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है। अलंकृता 2008 बैच की आईपीएस अफसर हैं। उनकी तैनाती महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी के पद पर थी।
शासन की ओर से जारी निलंबन आदेश में बताया गया है कि अलंकृता ने 19 अक्तूबर, 2021 को उप्र. महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की एडीजी नीरा रावत को व्हाट्सएप कॉल करके बताया था कि वह लंदन में हैं। इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए थे और उन्हें आरोप पत्र भी भेजा जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस सेवा नियमावली के तहत किसी भी अधिकारी को विदेश यात्रा के लिए शासन से अनुमति लेनी होती है। अलंकृता ने न तो अवकाश लिया और न ही विदेश जाने की अनुमति। इसी कारण उन्हें निलंबित किया गया है।
अलंकृता 16 मार्च, 2017 से 25 अप्रैल, 2021 तक मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात थीं। अप्रैल 2021 यूपी लौटने के बाद वह डेढ़ माह की छुट्टी पर चली गई थीं। 10 जून को अलंकृता की तैनाती महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में एसपी के पद पर कर दी गई थी।