दिल्ली वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच स्कूलों को खोल जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई। अब इस फटकार असर दिखने लगा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिया है।
इससे पहले 17 वर्षीय छात्र आदित्य दुबे की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा था कि जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया हुआ है तो बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने दिल्ली सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, सिंघवी हमने आपके बयानों को गंभीरता से लिया।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीजेआई ने कहा, हम औद्योगिक और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को लेकर गंभीर हैं। आप हमारे कंधों पर रखकर बंदूक नहीं चला सकते, आपको कदम उठाने होंगे। स्कूल क्यों खुले हैं? हमारे भी बच्चे और नाती-पोते हैं। हम आपको 24 घंटे का समय दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप इसपर गंभीरता से विचार करें और समाधान निकालें।
