बारिश का कहर : तमिलनाडु में बारिश का कहर लगातार जारी है। चेन्नई में राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि भारी बारिश के कारण दो दिनों में आठ लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से कल तीन लोगों की मौत हुई थी।
एनडीआरएफ की दो टीमों को चिंगलपेट और एक कांचीपुरम में तैनात किया गया है। केकेएसएसआर रामचंद्रन ने बताया कि चेन्नई में 220 जगहों पर जलजमाव की सूचना मिली है, जिसमें से 34 जगहों पर पानी साफ हो गया है। 127 स्थानों पर बाढ़ के पानी को बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई, थूथुकुडी, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, थेनी, मदुरै और पुदुक्कोट्टई में 27 से 29 नवंबर तक भारी बारिश जारी रहेगी। भारी बारिश की चेतावनी देखते हुए केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी ने भी सभी स्कूलों और कॉलेजों में दो दिनों के अवकाश की घोषणा की है। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण शनिवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आंध्र प्रदेश में रविवार और सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी
आंध्र प्रदेश के बारे में मौसम विभाग ने और भी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के तटीय इलाकों यनम और रायलसीमा में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार और सोमवार को बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।
