तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जनवरी 2021 को पूरे देश में कुल छह जगहों पर लाइट हाउस परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसी के तहत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाड़ु की राजधानी चेन्नई में पीएम आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1152 घरों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को शाम 5.10 बजे हैदराबाद से चैन्नई पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच रेलवे स्टेशनों-चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। जानकारी के मुताबिक, इन घरों का निर्माण नई तकनीक से किया गया है। इस परियोजना में सरकार द्वारा प्रीकास्ट कंक्रीट निर्माण प्रणाली का उपयोग किया गया है। यूएस और फिनलैंड जैसे देशों द्वारा अभी तक इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद से चैन्नई पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों की शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई विभिन्न रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।