देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक ट्वीट कर अपनी प्रतिद्वंद्वी हुंडई को चुटकी ली है। टाटा ने एक ट्वीट के माध्यम से लिखा कि “महत्वपूर्ण! ALTROZ ने t यानी टाटा के प्रतिद्वंद्वी n Q1 FY-22 को mpressve मार्जिन से हराया। आपको बता दें, यहां टाटा अल्ट्रोज की तुलना Hyundai i20 से कर रही है, जिसकी तस्वीर को पोस्ट करते हुए कंपनी ने 20 से ‘i’ गायब कर दिया गया। ”
वहीं अल्ट्रोज़ की की लोकप्रियता का एक प्रमुख कारण ग्लोबल एनसीएपी से इसकी 5-स्टार रेटिंग है। हालांकि सुरक्षा के मामले में i20 भी किसी से कम नहीं है, लेकिन ग्लोबल एनसीएपी द्वारा इसका परीक्षण नहीं किया गया है। इससे पहले 2015 में यूरो एनसीएपी परीक्षण में क्षi20 मॉडल को 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी। सभी देशों के लिए सुरक्षा नियम अलग-अलग हैं, इसलिए हम भारत-कल्पना i20 के लिए समान रेटिंग नहीं मान सकते हैं।
कीमत के लिहाज़ से Hyundai i20 की कीमत 6.85 लाख रुपये से लेकर 11.34 लाख तय की गई है। लेकिन वहीं टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.80 लाख रुपये से लेकर 9.56 लाख तय की गई है।