टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से मात देकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि इस जीत ने टीम इंडिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है. ग्रुप 2 के समीकरण के मुताबिक यह अहम था कि आज स्कॉटलैंड न्यूजीलैंड को हरा दे हालांकि ऐसा नहीं हुआ. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में पांच खोकर 172 रन बनाए.
हालांकि स्कॉटलैंड इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया. न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों के बाद स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के अर्धशतक और ग्लेन फिलिप्स के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी शतकीय साझेदारी से बुधवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.
