आज दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दो क्रिकेट टीमों के बीच नहीं, बल्कि दो देशों के 155 करोड़ लोगों के दबाव, उम्मीद और स्वाभिमान के बीच महामुकाबला होगा। रीयल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच होने वाला अल क्लासिको हो या रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक के बीच ग्रास कोर्ट की लड़ाई. जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आपस में भिड़ती हैं तो सब पीछे छूट जाता है। गौरतलब है कि दोनों देशों की टीमों ने शनिवार को आइसीसी क्रिकेट अकादमी में एक साथ अभ्यास किया। विराट की टीम ने ग्राउंड-1 तो बाबर आजम की टीम ने ग्राउंड-2 में अभ्यास किया।
दोनों देशों की टीमें भी उसी तरह से अभ्यास कर रही थीं जैसे दोनों देशों की सेनाएं करती हैं। दोनों देशों के प्रशंसकों का भी एक जैसा हाल है। वे चाहते हैं कि टीम विश्व कप जीते या ना जीते, यह मैच जरूर जीते। जहां भारत अपने अजेय रिकार्ड को बरकरार रखने उतरेगा तो वहीं पाकिस्तान चाहेगा कि किसी तरह वह एक बार टीम इंडिया को विश्व कप में हरा दे। यह मैच पाकिस्तान के लिए कितना महत्वपूर्ण है ये इस बात से समझा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया ने अपनी टीम से कहा था कि भारत को हराकर आओ, आपके लिए यहां एक ब्लैंक चेक रखा हुआ है।
