आतंकी हमला: आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिला के काकापोरा रेलवे स्टेशन के समीप एक टी स्टाल पर चाय पी रहे रेलवे प्रोटेकशन फोर्स के जवानों पर अचानक हमला कर दियाइस हमले में रेलवे प्रोटेकशन फोर्स दो जवान शहीद हो गए हैं। पहले दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शहीद होने वाले जवानों की पहचान एसआइ देवराज और हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। हर नाके से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलवामा जिला के काकापोरा रेलवे के पास आतंकियों ने संयुक्त नाका पार्टी पर अचानक हमला कर दिया। इसके बाद पूरे इलाके में चेकिंग शुरू कर दी गई है। नाके से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। आतंकी हमला करने के उपरांत वहां से भागने में कामयाब हो गए।
