भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुए सीरीज के 5वें टेस्ट मैच को अगले साल जुलाई महीने के लिए शेड्यूल किया गया है. खास बात है कि सीरीज का यह 5वां और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर के बजाय अब एजबेस्टन में खेला जाएगा. नए शेड्यूल के मुताबिक, अब यह टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा. भारत 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच समझौते के तहत, यह फैसला लिया गया है.
ईसीबी ने मीडिया को भेजे बयान में कहा, शेड्यूल में जटिलताओं के चलते और पूर्व-नियोजित कार्यक्रमों के कारण, यह टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित नहीं किया जा सकेगा. इससे टेस्ट पिच तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं बचेगा. इस टेस्ट मैच को पिछले महीने ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित किया जाना था, लेकिन इसे भारतीय दल में कोविड-19 से जुड़े मामले बढ़ने के कारण और इनसे जुड़ी आशंका के चलते ऐन मौके पर रद्द कर दिया गया था. तब कहा गया था कि भारत अपनी टीम उतारने में असमर्थ है.
