मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
*प्रेस विज्ञप्ति*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज, दिनांक 03.06.2022*
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा० कौस्तुभ के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री निवेश कटियार के कुशल मार्गदर्शन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी निचलौल श्री सुनील दत्त दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौक द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे हरे वृक्षो की कटान और अवैध जंगली लकड़ी की तस्करी की रोकथाम हेतु टीम गठित की गयी थी, जिसके क्रम में आज दिनांक 03.06.2022 को उ0नि0 पंकज कुमार पाल, हे0का0 मुरलीधर यादव व का धर्मवीर चौहान हो0गा0 जोखन प्रसाद व हो0गा0 रामाज्ञा प्रसाद द्वारा अवैध हरे शीशम की 48 बोटा लकड़ी व एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/22 धारा 4/10 वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 उ0प्र0 व 3/4 अभिवहन अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.शिराजुल्लाह पुत्र मुनौवर सा0 धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज।
*बरामदगी-*
48 बोटा शीशम की लकड़ी
2.एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1-उ0निः पंकज कुमार पाल थाना चौक जनपद महराजगंज
2-हे0का0 भरलीधर यादव थाना चौक जनपद महराजगंज
3-का0 धर्मवीर चौहान थाना चौक जनपद महराजगंज
4-हो0गा0 जोखन प्रसाद थाना चौक जनपद महराजगंज
5-होगा0 रामाज्ञा प्रसाद थाना चौक जनपद महराजगंज
