फरमानः दिल्ली में सरकारी घरों में वर्षों से रह रहे 8 मशहूर कलाकारों को केंद्र सरकार ने दो मई तक सरकारी आवास खाली करने का फरमान सुनाया है। सभी को कई साल पहले ये आवास आवंटित किए गए थे, लेकिन 2014 में यह आवंटन रद्द कर दिया गया था। अब नए आदेश के मुताबिक सभी कलाकारों को 2 मई तक आवास को खाली करना होगा।
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 28 कलाकारों में से अभी भी लगभग आठ ऐसे हैं जिन्होंने कई नोटिसों के बावजूद अपने सरकारी आवास को खाली नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘इन आठ कलाकारों ने हमें आश्वासन दिया कि वे अपने बंगले खाली करने की प्रक्रिया में हैं साथ ही उन्होंने कुछ और दिनों की मांग भी की है।
उन्होंने हमें लिखित में दिया है कि वे 2 मई तक आवास खाली कर देंगे और हमने उन्हें तब तक का समय दिया है।’ बता दे कि केंद्र ने यह फैसला 90 वर्षीय पद्म श्री पुरस्कार विजेता और ओडिसी नर्तक गुरु मायाधर राउत के सरकारी आवास को खाली कराने के एक दिन लिया है। बता दें कि सरकार नीति के अनुसार संस्कृति मंत्रालय की सिफारिश पर 20,000 रुपये प्रतिमाह से कम कमाने वाले 40 कलाकारों को एक विशेष कोटे के तहत आवास आवंटित किया जा सकता है।
2020 में केंद्र सरकार ने पंडित बिरजू महाराज, पंडित भजन सोपोरी, जतिन दास, उस्ताद एफ वसीफुद्दीन डागर और रीता गांगुली समेत 27 कलाकारों को 31 दिसंबर तक दिल्ली में मिले सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया था। इस पर तमाम कलाकारों ने नाराजगी जताई थी। कलाकारों ने कहा था कि वे इस फैसले से अपमानित महसूस कर रहे हैं।
