यूपी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बावजूद भी सपा-आरएलडी का गठबंधन प्रदेश में सरकार नहीं बना पायी, और हार का सामना करना पड़ा था। भले ही चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल की सीटे बढ़ी हों लेकिन गठबंधन बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। जिसके बाद से लगातार नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है। पहले भी सपा गठबंधन में शामिल कई नेताओं की नाराजगी सामने आ चुकी है।
इसी क्रम मे अब राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने होली के अगले दिन शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी को भेजे गए पत्र में टिकट बेचने और चुनाव में दलितों और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन जीता हुआ चुनाव अपनी गलतियों से हारा। डॉ मसूद अहमद ने कहा कि गठबंधन में शामिल नेताओं की चुनाव में कोई मदद ही नहीं ली गई। उनका कोई भी उपयोग चुनाव में नहीं किया गया।