महराजगंज: दरअसल हम आप को बता दे की महराजगंज जिला मुख्यालय पर निर्मित राजकीय पुस्तकालय के नवीनीकरण/उच्चीकरण व सुंदरीकरण के उपरांत उच्चीकृत पुस्तकालय का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत जिला राजकीय पुस्तकालय को उच्चीकृत किया गया है। राजकीय पुस्तकालय को आधुनिक तरीके से संचालित किया जाएगा तथा आधुनिक पुस्तकों से सुसज्जित करते हुए पठन-पाठन की अच्छी सुविधा छात्र–छात्राओं को मुहैय्या कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राजकीय पुस्तकालय के उच्चीकरण के पश्चात इसमें पाठकों की संख्या बढ़ी है और संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रतिदिन विद्यार्थी अपने को पंजीकृत करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है की जनपद के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु एक उपयुक्त और गुणवक्तापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए। ताकि विद्यार्थियों का अध्ययन निर्वाद हो सके। राजकीय पुस्तकालय में विद्यार्थियों को सभी सुविधाए व उपयोगी पुस्तकें व अन्य सामग्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
