आज यानी 26 सितंबर को रोमांचक तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया है। मैच रोमांच पर था लेकिन भारत की अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने अपनी नर्व पर काबू रखा और सोफी मोलिनक्स के आखिरी ओवर में विजयी रन बनाकर तीन गेंद शेष रहते मैच को सील कर दिया।
गौरतलब है कि झूलन गोस्वामी ने एक तरह से पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से इस बार मुक्ति पा ली है। इस तरह एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की 26 मैचों की जीत का सिलसिला समाप्त हो गया। 38 साल की गोस्वामी ने 10 ओवरों में 37 रन देकर तीन विकेट लिए और उनको मैन ऑफ द मैच भी दिया गया लेकिन ये युवा यास्तिका भाटिया का योगदान था जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली, भारत की जीत की आधारशिला रखी थी।
