भारत में कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। बता दें कि कभी कोरोना के आंकड़े राहत भरे होते हैं तो कभी इसका कहर बढ़ता दिखाई देता है। पिछले 24 घंटे में भी कुछ ऐसा ही हाल है देश में 34457 नए मरीज मिले जबकि 375 लोगों की मौत हो गई। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 3,23,93,286 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,33,964 पर पहुंच गई।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,265 की कमी आई है। पिछले 26 दिनों में यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज की गई।
एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,61,340 हो गई जो 151 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है। वहीं स्वस्थ होने की दर 97.54 फीसदी है, जो कि पिछले साल मार्च से सबसे ज्यादा है।
