Uttar Pradesh

जहानाबाद चौकी क्षेत्र में हुई चोरी का आज तक खुलासा नही,नशे का भी क्षेत्र में कुटीर उधोग

बबिता वर्मा

रायबरेली । जनपद के जहानाबाद चौकी क्षेत्र में अपराध और अपराधियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। 10 दिन पूर्व सत्य नगर में हुई चोरी का पुलिस नहीं आज तक खुलासा नहीं किया है। यही नहीं क्षेत्र में नशे के कारोबार ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है । जिसकी तस्वीर जहानाबाद पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ के कारोबारी की गिरफ्तारी खुद बताती है। बताते चले कि खुद को तेज तर्रार चौकी इंचार्ज के रूप में प्रदर्शित करने वाले चौकी इंचार्ज के क्षेत्र में 21 / 22 अक्टूबर की रात को चोरों ने उस वक्त धावा बोल दिया जब घर में हुई है मौत के अंतिम संस्कार के लिए तिवारी परिवार अपने घर में ताला बंद करके गांव गया था और जब वहां पर अंतिम संस्कार करके वापस घर आया तो पता चला कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं और लाखों का सामान गायब है। यहां यह भी बताते चले कि श्री तिवारी ने अपने घर की चाबी पड़ोसी को दे रखी थी। इस घटना की जांच के लिए शहर कोतवाल सीओ सिटी व अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे थे । लेकिन आज भी पुलिस के हाथ में इस चोरी को लेकर कोई सुराग नहीं लगा। अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी का सिलसिला यहीं नहीं थमता है बहराना में 2 वर्ष पूर्व दो घरों में हुई चोरी का भी आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है जबकि इस बीच कई चौकी इंचार्ज भी बदल दिए गए परंतु उक्त घरों में हुई चोरी आज भी पर्दे के पीछे ही है। बताते चलें कि कलेक्ट्रेट में तैनात रोशनी रावत के घर पर 2 वर्ष पूर्व अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सामान उठा ले गए थे यही नहीं इस घटना के 1 माह के बाद पड़ोस के घर में भी चोरों ने धावा बोला और खाली पड़े मकान में जमकर उपद्रव मचाया जिसकी सूचना ना तो पड़ोसियों को हो पाई और ना ही बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को ही इस घटना की सूचना हो पाई मजेदार बात यह है कि इस मामले की लिखित तहरीर देने के बाद भी अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के मामले में भी यह इलाका किसी से पीछे नहीं है । बहराना मैं तो नशीले पदार्थों का कुटीर उद्योग बन गया है पुलिस यदा-कदा गिरफ्तारी तो करती है । परंतु इस कारोबार पर रोक लगाना पाने में पूर्ण रूप से असमर्थ ही बताई जाती है । उसके बाद छोटी मोटी घटनाएं होना तोहर थाना क्षेत्र में होना आम बात है और जहानाबाद क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। पुलिस कहती है कि अपराधियों को छोड़ा या बख्शा नहीं जाएगा । लेकिन पुलिस की ढुलमुल नीति के कारण आज भी चौकी क्षेत्र के अपराधी निरंकुश रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । जिसका शिकार पीड़ित परिवार होता है और उसके घरों की खुशियां तक चोर उठा ले जाते हैं। इस घटना की शिकायत थाने पर या चौकी पर करने से पीड़ित को एक ही लाभ मिलता है कि मौके पर पुलिस पहुंचकर मौका मुआयना कर लेती है उसके बाद आओ जाओ घर तुम्हारा ही है। स्थानीय लोगों ने छोरियों का जल्द से जल्द खुलासा किए जाने की बात कही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top