सबसे बड़ी राहत भरी खबर ये है कि आज 28वां दिन है, जब तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जोकि किसान और मध्यम वर्ग के लिए सुकून भरी खबर है. भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के बृहस्पतिवार, 2 दिसंबर के नए रेट जारी कर दिए हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 95.28 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गये हैं, जबकि डीजल के दाम 86.80 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.
नोएडा में भी तेल के दामों में हल्का बदलाव देखा गया. नोएडा में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपए दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम 87.01 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि आज भी पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इधर, आज 2 दिसंबर को नोयडा से सटी राजधानी के लोगों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
