शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों तक सुस्ती छाई रहने के बाद आज यानि मंगलवार को तेजी देखने को मिली है. जिससे निवेशकों के चेहरों पर खुशी छलक रही है. वहीं आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों के शेयर ऊपर चले गए हैं. जबकि इससे पहले शेयरों में लगातार गिरावच दर्ज की जा रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर की कीमत पहले 465.10 रुपये पर थी जो कि आज ऊपर जाकर 470.80 रुपये पर पहुंच गई है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के शेयर प्राइस पहले 37.60 रुपये से बढ़कर 38.10 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं यस बैंक की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 12.45 से ऊपर जाकर 12.30 रुपये पर आ गए हैं.
