आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में एक बादलाव किया गया है। स्पिनर आलराउंडर अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। आइसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए टीम में बदलाव करने की आखिरी तारिख पहले 10 अक्टूबर रखी थी जिसे बाद में बढ़ाया गया था। शार्दुर ने पिछले दिनों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
आइपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले स्पिनर युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल किए जाने की वकालत कई पूर्व दिग्गजों ने की थी।हार्दिक पांड्या के चोट की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाने को देखते हुए एक तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किए जाने का भी सुझाव लगातार आ रहा था।
