गुजरात के अमरेली जिले के गिर वन क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक एशियाई शेर की मौत हो गई। मुख्य वन संरक्षक का कहना है कि यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सावरकुंडला वन क्षेत्र के गिर वन मंडल के खडकलां गांव के पास हुई।
इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लगभग पांच-छह साल की आयु का नर शेर रेलवे ट्रैक पर मृत मिला। वहीं डबल डेकर मालगाड़ी से टकराने से उसकी मौत हो गई। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत शेर को जांच के लिए भेज दिया।
