India

ट्विन टावर: आज कुछ ही घंटों बाद देश में पहली बार गिराई जाएंगी इतनी ऊंची इमारतें, कई सुरक्षा एजेंसियां मोर्चे पर हैं तैनात, ऐसे संभालेंगे मोर्चा…..

ट्विन टावर: आज कुछ ही घंटों बाद देश की सबसे ऊंची ‘भ्रष्टाचार’ की इमारत ध्वस्त हो जाएगी, ट्विन टावर गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है l देश में पहली बार इतनी ऊंची इमारतें रविवार दोपहर 2:30 बजे विस्फोटक लगाकर गिरा दी जाएंगी। इसे सुरक्षित गिराने के लिए सभी एजेंसियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है।

सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर के एपेक्स टावर की ऊंचाई 100 मीटर तो सियान की ऊंचाई 97 मीटर है। नोएडा प्राधिकरण, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, एडिफिस इंजीनियरिंग, जेट डिमोलिशन, आईआईटी चेन्नई, प्रदूषण विभाग, फायर विभाग, जल विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण संरक्षक, जीव-जंतु संरक्षक, अलग-अलग सोसाइटियों की आरडब्ल्यूए और अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन, सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस समेत सभी एजेंसियां अलर्ट हैं।

बैठकों का दौर कई बार हो चुका है। अंतिम तौर पर तैयारियों का आकलन किया गया है। ट्विन टावर के आसपास की इमारतों की मजबूती की जांच की और कमजोर इमारतों की मरम्मत की है। प्राधिकरण का उद्यान विभाग पार्कों में पेड़-पौधों की सुरक्षा का काम करेगा। एटीएस और एमराल्ड कोर्ट में 50-50 मजदूर सफाई का काम करेंगे।

धूल की सफाई के लिए 50 अन्य कर्मियों के अलावा चार मेकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का इस्तेमाल होगा। आपदा प्रबंधन का मोर्चा संभालने के लिए एनडीआरएफ की 50 सदस्यों की टीम रहेगी। धूल से बचाने के लिए स्मॉग गन काम करेंगे।आसपास के दुकानदारों को कहा गया है कि वह शाम तक जगह खाली कर दें। सुबह सात बजे उनके लिए आखिरी मौका होगा। उस दौरान गेझा बाजार पूरी तरह से बंद हो जाएगा। चाहे वेंडर जोन हो या फिर बाजार, सब पूरी तरह से बंद रहेगा। शाम में क्लीयरेंस मिलने के बाद ही बाजार खुल पाएंगे।

दोनों टावरों की 10-10 मंजिलों पर प्राइमरी ब्लास्ट किया जाएगा। इसमें बी-1, 2, 6, 10, 14, 18, 22, 26 और 32 मंजिलें शामिल हैं। दोनों टावरों की आठ मंजिलों पर सेकेंडरी ब्लास्ट किया जाएगा। इसमें 4, 8, 12, 16, 20, 24, 28 और 30 मंजिल शामिल हैं। आपको बता दे कि 31 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए सुपरटेक के दोनों टावरों को 30 नवंबर 2021 तक गिराने का आदेश दिया था।

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top