महराजगंज: दिनांक 06.07.2024 को प्राप्त शिकायत के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 08.07.2024 को जिलाधिकारी, महराजगंज, उप जिलाधिकारी, तहसील-फरेंदा, जनपद-महराजगंज, डा0 राजेश द्विवेदी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी, निजी चिकित्सालय, जनपद-बहादुरपुर, एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, व जिला समंवक आदित्य पाण्डेय तहसील-फरेंदा, जनपद-महराजगंज के निर्देश पर तहसील फरेंदा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फरेंदा, जनपद-महराजगंज के सामने बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित होते हुए पायी गयी।

मौके पर सेंटर के संचालक गणेश शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा, बनकटी, फरेंदा, जनपद-महराजगंज उपस्थित पाये गये। मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य उपकरण सहित कमरे को सील कर दिया गया।

